झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP ने अंतिम दौर में लगाई जोर, योगी ने कहा- श्रीराम की कृपा से दूर हो रही है देश की बाधा - मजबूत राष्ट्र के लिए बीजेपी को करे वोट

झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज है. सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साहिबगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस, जेएमएण और आरजेडी को निशाने पर लेते हुए कई राष्ट्रीय मुद्दों का जिक्र किया और लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

UP CM Yogi Adityanath addresses Chuvavi Sabha in Sahibganj
योगी की सभा

By

Published : Dec 16, 2019, 11:22 PM IST

साहिबगंज:झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिए प्रदेश में बीजेपी के कई स्टार प्रचारकों ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इसी क्रम में सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के राजमहल सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनंत ओझा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.

देखें पूरी खबर

मजबूत राष्ट्र के लिए बीजेपी को करें वोट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल हमेशा से देश हित के विरोध में रहे हैं. राम मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि भगवान की जन्मभूमि आयोध्या पर बनने वाला राष्ट्र मंदिर है, जिस पर भारत की आत्मा विराजमान होगी, जो भारत की न्यायपालिका, लोकतंत्र की ताकत का एहसास दुनिया को कराएगा. योगी ने इस दौरान कहा कि राम मंदिर के लिए पिछले 500 वर्षों में हिंदुओं ने कई लड़ाई लड़ी है, जिसमें कई लाख हिंदू हताहत हुए हैं. आज भारत के लोकतंत्र, न्यायपालिका की ताकत और बीजेपी की सरकार है, तब ही राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ है.

योगी आदित्यनाथ ने राजमहल के बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा में मौजूद लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा भगवान श्रीराम की कृपा से देश की हर बाधा खत्म होते जा रही है, चाहे धारा 370 का मामला, अयोध्या विवाद मामला या फिर नागरिकता संशोधन बिल, मोदी सरकार सभी मुद्दों को सुलझाने में लगी है. बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने राजमहल सीट से पार्टी प्रत्याशी अनंत ओझा के पक्ष में वोट मांगने साहिबगंज रेलवे इंस्टिट्यूट में पहुंचे थे. इस दौरान योगी राजमहल की जनता से अपील किया की वे कुशल व्यक्तित्व के प्रत्याशी को वोट करे और मजबूत राष्ट्र के निर्माण में सहयोगी बने. उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि वे साहिबगंज में विशेष रूप से यहां की जनता को निमंत्रण देने आए हैं कि आप सभी अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण का सहयोगी बने.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने किया दावा, कहा- झारखंड में बनेगी महागठबंधन की सरकार

श्रीराम की कृपा से सब दूर हो रहा है बाधा

योगी अपने भाषण के दौरान जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि क्या इनकी सरकार होती तो जम्मू कश्मीर से 370 धारा हटता, तीन तलाक, अयोध्या विवादित मामला और नागरिकता संशोधन विधेयक का समाधान हो पाता, यह सिर्फ और सिर्फ संभव हो पाया है तो इसका पूरा श्रेय बीजेपी सरकार को जाता है. साथ ही इसका श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को जाता है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 70 साल से भारत में कई ज्वलंत समस्या का समाधान नहीं हो रहा था, लेकिन बीजेपी की सरकार ने सारी समस्या एक-एक कर समाधान करती जा रही है. यह संभव हो पाया है प्रभु श्रीराम की कृपा से, क्योंकि श्रीराम के कृपा से ही सारा समस्या दूर होते चला गया. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा कि शरणार्थी को हम अपने देश में शरण देते हैं लेकिन भागकर आए हुए लोगों को अपने देश से चिन्हित कर खदेड़ने का भी काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details