झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे साहिबगंज, तीन दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों होंगे शामिल

तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर शुक्रवार शाम केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय साहिबगंज पहुंचे (Nityanand Rai reached Sahibganj) हैं. यहां पहुंचने पर राजमहल विधायक ने बुके देकर उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 साल पूरा होने पर भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वो शामिल होंगे.

Union Minister of State for Home Affairs Nityanand Rai reached Sahibganj
साहिबगंज

By

Published : Jun 10, 2022, 11:00 PM IST

साहिबगंज: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय तीन दिवसीय साहिबगंज दौरे पर आए हैं. उनका आगमन बिहार मनिहारी से जलमार्ग के रास्ते महादेवगंज के डीबीएल घाट पर देर शाम हुआ. राजमहल विधायक अनंत ओझा के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बाइक पर भाजपा का झंडा लगाकर बाइक रैली निकालकर उनका अभिनंदन किया.


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने साहिबगंज नमामि गंगे घाट का अवलोकन किया. साथ भाजपा कार्यकर्ता मनोज पासवान के निवास स्थान तलबन्ना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भोजन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 साल पूरा होने पर भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व पूरे देश में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के माध्यम से पूरे देश में कार्यक्रम कर रही है. भाजपा साहिबगंज के नेतृत्व में शनिवार को रेलवे स्टेशन साहिबगंज के प्रांगण में लाभार्थी सम्मेलन सह सभा का आयोजन किया जाएगा. सभा में मुख्यातिथि के रूप में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय रहेंगे.


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री विभिन्न कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा: शनिवार को सुबह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल का अवलोकन करेंगे. शहीद मुन्ना यादव के घर पर उनके परिवार वालों से मुलाकात करेंगे. साहिबगंज पटनिया टोला में लोगों से संवाद करेंगे. इसके बाद शनिवार शाम में प्रेसवार्ता करेंगे. स्थानीय कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे.


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के आगमन पर उनके स्वागत के दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश प्रसाद तिवारी, धर्मेंद्र कुमार जिला उपाध्यक्ष, सुनील सिंह, चंद्रभान शर्मा, महामंत्री कुशमाकर तिवारी, जयप्रकाश सिन्हा, पंकज चौधरी, अनिमेष सिन्हा, राजीव चौधरी, कुंदन शाह, संजीव पासवान, महेंद्र पोद्दार, संजय पटेल, मनोज पासवान, अनिमेष सिन्हा, दिनेश पांडेय, विनोद चौधरी, संजीव पासवान, बबलू तिवारी, जयकांत वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details