साहिबगंज: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय तीन दिवसीय साहिबगंज दौरे पर आए हैं. उनका आगमन बिहार मनिहारी से जलमार्ग के रास्ते महादेवगंज के डीबीएल घाट पर देर शाम हुआ. राजमहल विधायक अनंत ओझा के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बाइक पर भाजपा का झंडा लगाकर बाइक रैली निकालकर उनका अभिनंदन किया.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने साहिबगंज नमामि गंगे घाट का अवलोकन किया. साथ भाजपा कार्यकर्ता मनोज पासवान के निवास स्थान तलबन्ना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भोजन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 साल पूरा होने पर भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व पूरे देश में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के माध्यम से पूरे देश में कार्यक्रम कर रही है. भाजपा साहिबगंज के नेतृत्व में शनिवार को रेलवे स्टेशन साहिबगंज के प्रांगण में लाभार्थी सम्मेलन सह सभा का आयोजन किया जाएगा. सभा में मुख्यातिथि के रूप में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय रहेंगे.