साहिबगंज: मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़िया पहाड़ पर अनियंत्रित होकर पत्थर लदा ओवरलोड हाइवा के पलटने से खलासी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उक्त घटना की सूचना मिलते ही मिर्जा चौकी थाना प्रभारी प्रशिक्षु राकेश कुमार प्रशिक्षु एस आई धीरज कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अनियंत्रित होकर हाइवा पलटा, खलासी की मौत, चालक की हालत गंभीर - sahibganj news
साहिबगंज में पहाड़ से उतरते समय हाइवा के पलटने से खलासी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है.
हाइवा दुर्घटनाग्रस्त
ये भी पढ़ें-1000 रुपए क्विंटल धान बेच रहे हैं आदिवासी, सरकारी योजनाओं की नहीं है जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार ओवरलोड हाइवा पहाड़ से नीचे की ओर उतर रहा था तभी अनियंत्रित हो कर पलट गया. इस घटना में खलासी हाइवा की चपेट में आ गया. हालांकि घटना को लेकर मिर्जा चौकी थाना प्रशासन अनुसंधान में जुटा है. खलासी मनीष टुडू कीर्तनिया संथाली का रहने वाला है.