झारखंड

jharkhand

By

Published : May 26, 2022, 2:34 PM IST

ETV Bharat / state

साहिबगंज सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा दोबारा शुरू, मशीन खराब होने पर सालभर से परेशान रहे मरीज

साहिबगंज सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू हुई है. एक साल बाद ये सेवा दोबारा शुरू की गयी है. इससे गरीब लोगों को इलाज में काफी राहत मिलेगी. साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव की पहल पर नई अल्ट्रासाउंड मशीन की खरीद की गयी.

ultrasound-service-started-in-sahibganj-sadar-hospital
साहिबगंज

साहिबगंज: जिला सदर अस्पताल में पुन: अल्ट्रासाउंड सेवा बहाल कर दी गयी है. फिलहाल मंगलवार और बुधवार को सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक गर्भवती महिलाओं की मुफ्त में जांच की जाएगी. इसके लिए डॉ. देवेश कुमार को अधिकृत किया गया है.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज सदर अस्पताल में डॉक्टर के अभाव में अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद, महंगे दामों पर जांच कराने को मरीज मजबूर

यहां बता दें कि साहिबगंज सदर अस्पताल में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन विगत एक साल से भी अधिक समय से खराब पड़ी हुई थीं. इस वजह से मरीजों को परेशानी होती थी, खासकर गर्भवती महिलाओं को बाहर जाकर जांच कराना होता था. जिससे उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था. साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव की पहल पर नई अल्ट्रासाउंड मशीन की खरीद की गयी. जिसे इंस्टाल कर इस सेवा को दोबारा सदर अस्पताल में चालू कर दिया गया.

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. मोहन पासवान की उपस्थिति में डॉ. देवेश कुमार ने एक महिला की अल्ट्रासाउंड जांच कर इसकी शुरूआत की. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि यहां मुफ्त में गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी. इसके अलावा अन्य लोगों से लिए जाने वाले शुल्क के संबंध में शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा. मालूम हो कि

विगत एक वर्ष से जिला सदर अस्पताल में मरीजों के लिए लगाया गया अल्ट्रासाउंड सेंटर में मशीनें खराब हो गयी थीं. इसके अलावा अस्पताल में डॉक्टरों के अभाव में भी यह सेवा एक अरसे से बंद है. सेंटर के बंद होने से ना केवल मशीनें खराब हो गयीं बल्कि दूर दराज से आए मरीजों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद डीसी की पहल पर यहां नई मशीनें लगवाई गयीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details