झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रील बनाने की शौक ने ली दो युवकों की जान, गंगा नदी में डूबने से हुई मौत

साहिबगंज में गंगा में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है. हालांकि, दोनों युवक का शव नहीं मिला है. जिला प्रशासन की टीम दोनों शव की तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक स्नान के दौरान वीडियो बना रहे थे, तभी यह घटना हुई है.

Two youths died due to drowning in Ganges in Sahibganj
गंगा में दो युवक की डुबने से मौत

By

Published : Mar 24, 2022, 4:15 PM IST

साहिबगंज: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुरानी साहिबगंज स्थित ओझा टोली गंगा घाट पर दो युवक स्नान करने पहुंचे थे. दोनों युवक स्नान करते हुए वीडियो भी बना रहे थे. इसी दौरान पानी के बहाव में नियंत्रण खो दिया और डूब गए. हालांकि, अब तक दोनों युवकों का शव नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक दोस्त हैं.

यह भी पढ़ेंःपिता ने ही गंगा में फेंका था बच्चे का शव, पुलिस को था अपहरण के बाद हत्या का शक

मिली जानकारी के अनुसार पाकुड़ जिले के शिवम कुमार हैं, जो 20 मार्च को साहिबगंज आये थे. शिवम कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी करते थे. वहीं दूसरा युवक का नाम सत्यम कुमार है, जो नगर थाना क्षेत्र के सकडू गढ़ के रहने वाला है. दोनों युवक अपने-अपने घर के इकलौते पुत्र थे. हालांकि, दोनों युवक का शव नहीं मिला है. गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही गंगा घाट पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है. इसके साथ ही दोनों युवक के परिवार में कोहराम मचा है.

प्रत्यक्षदर्शी विपिन दुबे ने बताया कि दोनों युवक स्नान कर रहे थे. इसी दौरान मोबाइल से अपना वीडियो बना रहे थे. वीडियो बनाते हुए गंगा की तेज बहाव में बहते जा रहे थे और अचानक डूबने लगे. उन्होंने कहा कि लोगों ने दोनों युवक को बचाने की कोशिश की. लेकिन बच नहीं सका. वहीं, जिला प्रशासन की टीम शव को खोज रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details