साहिबगंज: रांगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोरना पहाड़ पर एमएस राजन स्टोन वर्क माइंस से पत्थर लदा एक हाइवा पहाड़ पर से उतर रहा था. अचानक संतुलन बिगड़ने के बाद हाइवा पास के स्टाफ रूम में जा घुसा, जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
साहिबगंज: पत्थर लोड हाइवा स्टाफ रूम में घुसा, 2 लोगों की मौत, 4 घयाल - पत्थर लोड हाइवा स्टाफ रूम घुसा
12:55 January 30
हाइवा के स्टाफ रूम में घुसने से दो की मौत
दो लोगों की हुई मौत
हाइवा का संतुलन बिगड़ने के बाद स्टाफ रूम में घुसने से हाइवा का ड्राइवर शाकिर अंसारी जो रांगा थाना क्षेत्र का रहने वाला है उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरा स्टाफ रूम के अंदर कंप्यूटर ऑपरेटर शंकर सिंह जो पटना का रहने वाला है उसकी भी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-सिविल सेवा परीक्षा को लेकर JPSC करेगा विज्ञापन जारी, उम्र सीमा में छूट को लेकर चर्चा
चार लोग गंभीर रूप से घायल
हाइवा घुसने के बाद छत ढहने से चार लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए है. सभी लोगों को मलवे से बाहर निकाल लिया गया है. सभी का इलाज चल रहा है. रांगा थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने में जुटी हुई है और मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. रांगा थाना प्रभारी ने कहा है कि रात में पहाड़ पर से हाइवा का उतारना कानूनन अपराध है. पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है. आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.