साहिबगंज: जिले के दुर्गापुर रांगा थाना क्षेत्र के इमली चौक के नजदीक सड़क किनारे शनिवार की सुबह दो शव (Two People Die in Road Accident) मिले. शवों को देख गांव में हड़कंप मच गया. शव पूरी तरह क्षत-विक्षत स्थिति में था. शव के पास ही में एक क्षतिग्रस्त बाइक भी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें:संदिग्ध स्थिति में उधवा सीओ की मौत, कमरे से मिला शव
क्या है पूरा मामला: आशंका जताई है कि हाइवा या किसी ट्रक ने दोनों को जानबूझ कर रौंद दिया. शवों की पहचान रांगा थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर निवासी रमीज शेख उर्फ नबी शेख (30 वर्षीय) और सीटू शेख (35 वर्षीय) के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि उक्त बाइक से उन दोनों के साथ जोनी शेख भी था. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज फिलहाल पाकुड़ में चल रहा है. घटना की जानकारी स्वजनों को सुबह हुई, जिसके बाद वह दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे. बताया जाता है कि तीनों युवक दुर्गापुर से शहर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से एक हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी और दो युवकों को कुचल कर भाग निकला. सूचना मिलने पर रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान दल बल के साथ पहुंचे.
हादसे में रमीज शेख की मौत से उसकी पत्नी समिया बीबी, एक पुत्र व तीन बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है. सीटू शेख की पत्नी रोजी बीबी व गोद ली हुई आठ साल की बेटी राजेदा खातून भी सदमे में है. देर रात व अंधेरा होने के कारण अज्ञात हाइवा चालक इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है. घटना के बारे में फिलहाल कोई कुछ स्पष्ट रूप से नहीं बता रहा है.