साहिबगंजःशहर के वार्ड नंबर 13 हबीबपुर निवासी अल उमर वकार (पिता अंजुम अमीर) ने उत्तराखंड, केदार कंठ की 13 हजार फीट की चढ़ाई कर एक पर्वतारोही के तौर पर साहिबगंज जिला का नाम रोशन किया है. पर्वतारोही अल उमर वकार और अबू सुफियान के कारनामे से पूरा झारखंड गौरवान्वित है.
उत्तराखंड केदार कंठ की चोटी पर पड़े साहिबगंज के पांव! जिला के दो पर्वतारोहियों ने किया कमाल - उत्तराखंड केदार कंठ की चोटी
साहिबगंज के दो पर्वतारोही उत्तराखंड केदार कंठ की चोटी पर पहुंचे. अल उमर वकार और अबू सुफियान साहिबगंज जिला के पहले पर्वतारोही बने हैं. उन्होंने उत्तराखंड केदार कंठ की 13 हजार फीट की चढ़ाई कर एक पर्वतारोही के तौर पर साहिबगंज जिला का नाम रोशन किया है.
![उत्तराखंड केदार कंठ की चोटी पर पड़े साहिबगंज के पांव! जिला के दो पर्वतारोहियों ने किया कमाल al-umar-waqar-and-abu-sufyan-became-first-mountaineers-of-sahibganj-district](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14010355-thumbnail-3x2-sah.jpg)
दो पर्वतारोहियों ने किया कमाल
इसे भी पढ़ें- माउंट सतोपंथ से गूंजा जोहार झारखंड, रांची के पंकज ने लहराया झंडा
पहाड़, वन और प्रकृति में रमे रहने वाले वकार वर्ष 2017 से प्रकृति की गोद में घूम रहे हैं. 2017 में वो सिक्किम की जीरो प्वाइंट पर भी पहुंचने का गौरव हासिल कर चुके हैं. जिसकी ऊंचाई करीब 15 हजार 300 फीट है. वर्ष 2018 में हिमाचल के खीरगंगा 13 हजार फिट की चोटी भी छू चुके हैं. उनका संदेश है कि प्रकृति की रक्षा सभी की जिम्मेदारी है और सभी लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें तभी प्रकृति बचेगी और तभी हम बचेंगे.
Last Updated : Dec 26, 2021, 10:38 AM IST