झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: व्यवसायी से 1.80 लाख लूटकांड मामले का खुलासा, पुलिस ने अराधियों को किया गिरफ्तार - लूटकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

साहिबगंज जिले में व्यवसायी से 1.80 लाख रुपये के लूटकांड मामले में पुलिस ने दो अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली है, साथ ही अपराधियों के पास से लूटे गए कई सामान भी बरामद किए है. वहीं दोनों अपराधियों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता मान ली है.

two-miscreants-arrested-in-robbery-case-in-sahibganj
लूटकांड मामले में दो आपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 30, 2021, 12:46 PM IST

साहिबगंज: रांगा थाना अंतर्गत बकुडीह फाटक के पास पाकुड़ के व्यवसायी से हथियार के बल पर एक लाख अस्सी हजार रुपये लूट ली गई थी. मामले को संज्ञान में लेते हुए रांगा पुलिस ने तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी.


पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
बरहड़वा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी के दौरान अपराधकर्मी मोतीलाल ठाकुर और इसराफिल अंसारी को गिरफ्तार किया. एसपी ने पीसी कर जानकारी दी कि दोनों अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बाकी की तलाश जारी है. वहीं पूर्व में दोनों अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.

इसे भी पढ़ें-सिविल सेवा परीक्षा को लेकर JPSC करेगा विज्ञापन जारी, उम्र सीमा में छूट को लेकर चर्चा

बरामद हुआ सामान
एसपी ने कहा कि दोनों के पास से लूटे गए एक काला बैग, एक मनी रसीद, लेजर एकाउंट बुक, एंकर कंपनी का कैट लॉग बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details