झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के तहत नॉमिनी को दिया गया दो लाख का चेक, लोगों से योजना से जुड़ने की अपील - प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

साहिबगंज में जीरो मास प्राइवेट लिमिटेड की 15 वीं वर्षगांठ मनायी गई. इस कार्यक्रम में सीकरसाई ग्राम के सावित्री सरदार को एसबीआई हाता ब्रांच के शाखा प्रबंधक राजनंदन ने 2 लाख का चेक प्रदान किया. दरअसल, सावित्री के पति ने 12 रू का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा किया था, जिसके तहत यह रकम दी गई.

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
नॉमिनी को दिया गया नॉमिनी को दिया गया

By

Published : Mar 21, 2021, 6:28 PM IST

साहिबगंजः पोटका प्रखंड के छोटा हाडीयान गांव में जीरो मास प्राइवेट लिमिटेड की 15 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में सीकरसाई ग्राम के सावित्री सरदार को एसबीआई हाता ब्रांच के शाखा प्रबंधक राजनंदन ने 2 लाख का चेक प्रदान किया. कार्यक्रम का उद्घाटन हेंसडा पंचायत के मुखिया पंचायत समिति सदस्य सुबोध सिंह सरदार टांगराइन ग्राम पंचायत के उप मुखिया सीमा महापात्र ने दीप प्रज्वलित और केक काट कर किया.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में कम्युनिस्ट विचारधारा के लोगों को एक मंच पर जोड़ने की कवायद, कार्यशाला का आयोजन

जानकारी के मुताबिक, सावित्री सरदार के पति नाजिर सरदार का पिछले कुछ माह पहले कव्वाली थाना क्षेत्र के गंगाडीह गांव में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. उन्होंने एसबीआई हाता शाखा में अपने सेविंग्स अकाउंट से 12 रू का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना किया था. इसके तहत आज रविवार को उक्त कार्यक्रम में नॉमिनी सावित्री सरदार को इसी योजना के तहत 2 लाख का चेक प्रदान किया गया.

330 रू का एक और बीमा

शाखा प्रबंधक राजनंदन ने बताया कि नाजिर सरदार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत एक और 330 रू का बीमा भी करवाया था, जिसका कार्य प्रगति पर है इसके तहत भी नॉमिनी सावित्री सरदार को 2 लाख का चेक मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details