साहिबगंज: तीनपहाड़ थाना (tinpahar police station) की पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों को बहला कर ले जा रहे दो लोगों (human traffickers को गिरफ्तार किया है. ये लोग दोनों लड़कियों को तमिलनाडु ले जाने की कोशिश कर रहे थे. जांच के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है.
साहिबगंज में दो मानव तस्कर गिरफ्तार, लड़कियों को ले जा रहे थे तमिलनाडु - तीनपहाड़ थाना
साहिबगंज में पुलिस ने मानव तस्करों (human traffickers) के चंगुल से दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया. तस्कर उन्हें तमिलनाडु ले जाने की तैयारी में थे.
एसडीपीओ यज्ञ नारायण तिवारी ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि तीनपहाड़ थाना (tinpahar police station) प्रभारी को सूचना मिली थी कि तमिल बोलने वाला व्यक्ति अपनी सहयोगी सोनामुनी पहाड़िन के साथ मिलकर बहला फुसला कर दो नाबालिग को नौकरानी के रूप में काम कराने के लिए तमिलनाडु ले जाने की तैयारी में हैं. खबर मिलते ही थाना प्रभारी चिंतामन रजक सशस्त्र बल के साथ तीनपहाड़ मुख्य मार्ग पर पहुंचे. इसी क्रम में एक व्यक्ति दो नाबालिग लड़कियों एवं एक अन्य महिला के साथ बस स्टैंड की ओर आते देखा. पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे. पुलिस ने दौड़कर बस स्टैंड के पास उन्हें पकड़ा.
पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम धरमार और पता तमिलनाडु के उवेरी तिरुनलवेली राधापुरम थाना क्षेत्र का 78 ईस्ट स्ट्रीट थान्जापुरम कुट्टम गांव बताया. महिला ने अपना नाम सोनामुनी पहाड़िन बताया. वह बरहेट थाना क्षेत्र के सनमनी गांव की रहने वाली है. दोनों ने बताया कि लड़कियों को बहला फुसला कर दास के रूप में काम कराने के लिए तमिलनाडु ले जा रहे थे. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों के विरुद्ध बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों नाबालिग बरहेट थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं.