साहिबगंज: मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंडरा पंचायत के कोहवारा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पुराना छत का छज्जा गिरने से दो बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. वार्डन टेरेसा सोरेन ने बच्ची को भगैया स्थित निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के क्लास आठवीं की छात्रा सविता टुडू उम्र 13 साल और टेरेसा मरांडी उम्र करीब 14 साल दोनों खाना खाकर चापकल से हाथ धोकर छत के नीचे खड़ी हो कर आपस में बातचीत कर रही थी तभी अचानक छत का छज्जा उनके माथे पर गिर गया. जिससे दोनों बच्ची वहीं गिर कर बेहोश हो गई. वहां आसपास में खेल रही छात्राओं ने लहु लुहान बच्ची को तुरंत उठा कर भगैया स्थित निजी क्लिनिक में लाया.
इस घटना की सूचना पाकर मिर्जाचौकी थाना के एएसआई कृष्णा कुमार साहु दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर वार्डन के सहयोग से दोनों बच्ची को एम्बुलेंस के माध्यम से साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया.