झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना का 5 संदिग्ध मरीज में दो का रिपोर्ट नेगेटिव, बाकी का इंतजार - कोरोना वायरस

साहिबगंज में कोरोना का 5 संदिग्ध मरीज मिला है. जिसमें दो का रिर्पोट नेगेटिव मिला है. वहीं, बाकी 3 की रिर्पोट कल तक आ जाएगी. इस बात की जानकारी सीएस ने दी.

two Corona suspected patients report was received in sahibganj
कोरोना का 5संदिग्ध मरीज में दो का रिपोर्ट नेगेटिव हुआ प्राप्त

By

Published : Apr 7, 2020, 3:14 PM IST

साहिबगंज: जिले में 5 कोरोना का संदिग्ध का सैंपल लिया गया है. बता दें कि 2 मरीज का रांची रिम्स से रिपोर्ट आ चुका है. वहीं, बाकी लोगों का रिर्पोट आना बाकी है. सीएस ने जानकारी देते हुए कहा कि लगातार स्वास्थ्य विभाग सभी लोगों पर नजर रखी हुई है, साथ ही सतर्क भी है.

देखें पूरी खबर

सीएस डीएन सिंह ने बताया कि 5 लोगों का सैंपल रांची भेजा गया था. इसमें दो का रिपोर्ट आ चुका है और तीन का अभी आना बाकी है. उन्होंने कहा कि दो मरीज का रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुआ है और तीन का कल तक आने वाला है. साथ ही कहा कि जब तक और तीन लोगों की रिर्पोट नहीं आ जाती है तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता.

ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: अलर्ट पर है पुलिस प्रशासन, मस्जिद और मदरसा की हो रही जांच

सीएस ने कहा कि 150 से अधिक लोग गवर्नमेंट क्वॉरेंटाइन सेंटर में हैं और 4500 से अधिक लोग होम क्वॉरेंटाइन सेंटर में है. सभी पर स्वास्थ्य विभाग नजर रख रही है किसी की तबीयत अधिक खराब हो जाने पर जांच सैंपल रांची भेजा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details