झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, एक्टिव केस का आंकड़ा पहुंचा 62

साहिबगंज जिले में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के दो मरीज सामने आए है. इनमें एक पुरुष और एक महिला संक्रमित पाई गई है. वहीं दोनों को इलाज के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसी के साथ जिले में 26 कोरोना एक्टिव केस हो गए हैं.

sahibganj  news
कोरोना वायरस

By

Published : Jul 21, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 9:37 PM IST

साहिबगंज: जिले में मंगलवार को कोरोना के दो नए मरीज की पुष्टि हुई है. इसकी जानकारी उपायुक्त ने दी है. वहीं दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज को राजमहल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी के साथ जिले में 62 कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव केस हो गए है. वहीं अभी तक 33 स्थानों को कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बनाया गया है.

दो कोरोना पॉजिटिव केस
जिले में मंगलवार को जिले में दो कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि उपायुक्त ने की है. इसमें एक पुरुष और एक महिला है. दोनों मरीज मछुवा टोला राजमहल का निवासी है, जिनमें महिला की आयु 50 वर्ष और पुरुष की आयु 22 वर्ष है. दोनों मरीज पूर्व में संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से प्रभावित हुए और जांच में पॉजिटिव पाए गए.

साहिबगंज में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव केस.

इसे भी पढ़ें-पाकुड़ः कोविड हेल्थ सेंटर का DC और SP ने किया दौरा, मरीजों की सुनीं समस्याएं


कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की जांच
वहीं, दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड-19 के विशेष राजमहल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही इनके संपर्क में आने वाले लोगों से संपर्क किया जा रहा है.


33 स्थानों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन
उपायुक्त ने बताया कि जिला में 33 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बनाया गया है. बाहर से आने वाले लोगों की जांच बॉर्डर पर ही किया जा रहा है. बिना ई-पास के वाहनों को अनुमति नहीं दी जा रही है. जिला वासियों से अपील की जा रही है कि वो बेवजह घर से बाहर ना निकले. जरूरी काम से ही निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसी के साथ बच्चे और बूढ़ों का विशेष ख्याल रखें.

Last Updated : Jul 21, 2020, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details