साहिबगंज: जिले के मुफसील थाना अंर्तगत महादेवगंज में आग लग गई. आग पर ग्रामीणों ने काबू पा लिया है. घटना ठाकुरबड़ी के पास शाम 5 बजे की है.
साहिबगंज में आगजनी में दो मवेशी जले, लाखों का नुकसान - Sahibganj news
साहिबगंज के मुफसील थाना अंर्तगत महादेवगंज में शाम के 5 बजे आग लग गई. आगजनी में भारी नुकसान हुआ. किसी तरह आग पर ग्रामीणों ने काबू पाया लिया है.
अगलगी में दो मवेशी के साथ सारा सामान जलकर हुआ राख
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी दीपक धनबाद से गिरफ्तार
आग के चिंगारी ने अगल-बगल के भुस के बनी घर को अपनी चपेट मे ले लिया. लगभग आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि तेज हवा के झोंके से घर चूल्हा से चिंगारी उड़ने से आग लगी. इस आग में एक गाय और बाझी जल गई. घर में रखा सारा सामान जल गया.