साहिबगंजःमुफस्सिल थाना अंतर्गत लालबथानी पंचायत के मुसहरी टोला में दो मौसेरे भाइयों की गंगा के तेज बहाव में डूबने से मौत हो गयी है. इस घटना के बाद परिजन के साथ-साथ गांव में शोक की लहर है.
साहिबगंजः गंगा की तेज बहाव में डूबने से दो भाइयों की मौत, गांव में पसरा मातम - गंगा में डूबे दो भाई
साहिबगंज में गंगा की तेज बहाव में बहकर दो भाइयों की मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद दोनों भाइयों के शव गंगा नदी से निकाले गए. इस घटना से गांव में शोक की लहर है.
![साहिबगंजः गंगा की तेज बहाव में डूबने से दो भाइयों की मौत, गांव में पसरा मातम two brothers died after drowning in ganga at sahibganj, गंगा की तेज बहाव में डूबने से दो भाईयों की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8716573-thumbnail-3x2-sds.jpg)
और पढ़ें- 9000 लोगों की फर्जी आईडी बनाकर तीन राज्यों में फैलाया ठगी का जाल, गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार गांव की एक सड़क इस बार गंगा के तेज बहाव में कट चुकी है. दोनों बालक सड़क पार कर रहे थे. इसी बीच गंगा नदी के तेज बहाव की चपेट में दोनों भाई आ गए और पानी में बह गए. ग्रामीणों ने दोनों को पानी में काफी देर खोजा. काफी कड़ी मेहनत और अथक प्रयास के बाद दोनों को गंगा नदी से खोजकर बाहर निकाला गया. दोनों की मौत हो चुकी थी. जानकारी के मुताबिक दोनों बालक स्थानीय निवासी बास्की चौधरी का नाती था. एक का नाम अमित चौधरी, वहीं दूसरे का नाम रोशन चौधरी था.