साहिबगंज: राजमहल में फ्लिपकार्ट कंपनी के कार्यालय से 22 अप्रैल को अज्ञात चोरों ने 13 लाख 38 हजार रूपये की चोरी कर ली थी. इस मामले में फ्लिपकार्ट के प्रबंधक ने राजमहल थाना में शिकायत की थी, जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. शनिवार को पुलिस ने कुख्यात अपराधी फहीम उर्फ टोनी साह को फुलवरिया से गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ-साथ पुलिस ने उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है.
साहिबगंज: फ्लिपकार्ट कार्यालय में चोरी का दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी - flipkart office in sahibganj
साहिबगंज के राजमहल में फ्लिपकार्ट कंपनी के कार्यालय से 13 लाख 38 हजार रूपये की चोरी हुई थी. इस घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है.
दो आरोपी गिरफ्तार
इसे भी पढे़ं: लॉकडाउन में जमाखोरी पर लगाम लगाने के लिए उड़नदस्ता टीम का गठन, डीसी ने दी जानकारी
पुलिस के पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने फ्लिपकार्ट कार्यालय से सिर्फ 5 लाख ही चोरी की है. दोनों ने घटना को अंजाम देने में शामिल अन्य सहकर्मियों का भी नाम बताया है, जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है.