झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शहीद सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव की आज पहली बरसी, पिता को अपने बेटे पर गर्व - कुलदीप उरांव को श्रद्धांजलि

साहिबगंज के रहने वाले सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव (Kuldeep Oraon) जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेने में शहीद हो गए थे. शहीद कुलदीप उरांव की आज पहली बरसी है. जिला प्रशासन के ओर से उन्हें उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि दी जाएगी. कुलदीप उरांव अपने पिता के जन्मदिन के दिन ही शहीद हुए थे.

ETV Bharat
शहीद को श्रद्धांजलि

By

Published : Jul 2, 2021, 4:04 AM IST

Updated : Jul 2, 2021, 6:51 AM IST

साहिबगंज: जम्मू कश्मीर के मालबाग में 2 जून 2020 को आतंकवादियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव शहीद हो गए थे. कुलदीप उरांव साहिबगंज के जिरवाबड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. आज शहीद कुलदीप उरांव की पहली बरसी है. सुबह 11:00 बजे जिला प्रशासन के ओर से कुलदीप उरांव के समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.


इसे भी पढे़ं:जमशेदपुर पिता-पुत्री सुसाइड पर सियासतः DGP का दावा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा


शहीद कुलदीप उरांव के समाधि स्थल के बगल में उनकी मां का भी समाधि स्थल है. कुलदीप उरांव का जब श्रीनगर में पोस्टिंग हुआ था, तो उन्होंने अपने परिजनों से कहा था, कि यदि मुझे कुछ श्रीनगर में कुछ हो गया, तो मेरा समाधि मेरी मां के पास बनाना, ताकि मेरा जीवन सफल हो जाए. शहीद कुलदीप उरांव आदिवासी थे, इसीलिए शहीद होने के बाद उन्हें मिट्टी में दफनाया गया था. उस जगह पर उनके पिता ने समाधि स्थल बनवाया है. शहीद कुलदीप उरांव का समाधि स्थल जैप 9 के बगल में है.

देखें पूरी रिपोर्ट

2009 में हुई थी कुलदीप उरांव की शादी

कुलदीप उरांव की 2009 में शादी हुई थी. उनका एक बेटा और एक बेटी है. उनकी पत्नी वंदना उरांव पश्चिम बंगाल पुलिस में हैं, जो 24 परगना में पोस्टेड हैं. कुलदीप के पिता घनश्याम उरांव भी सीआरपीएफ में थे. वो 2007 में रिटायर्ड हुए हैं. वर्तमान में वो वार्ड पार्षद हैं और आदिवासी कल्याण के नाम से एक संस्थान चलते हैं.

शहीद सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव

इसे भी पढे़ं:शहीद जवान कुंदन ओझा की पहली बरसी, विधायक और डीसी ने दी श्रद्धांजलि, गांव में गूंजा कुंदन ओझा अमर रहे के नारे

पिता के जन्मदिवस पर शहीद हुए थे कुलदीप उरांव
शहीद कुलदीप उरांव के पिता घनश्याम उरांव ने कहा, कि मुझे गर्व है अपने बेटे पर, जिसने देश के लिए कुर्बानी दी , मुझे ऐसा लगता है, कि मेरा बेटा मेरे पास है. मैं भी सीआरपीएफ में 12 साल श्रीनगर के मालबाग में ड्यूटी कर चुका हूं. मैं उस विषम परिस्थिति को समझ सकता हूं, इसलिए मुझे बेटे पर गर्व है, आज मेरा जन्मदिन है और आज के दिन ही मेरा बेटा शहीद हुआ है.घनश्याम उरांव ने बताया कि केंद्र सरकार से सारी मदद मिल गई है, जब शहीद का बेटा बालिग हो जाएगा, तो उसे अनुकंपा पर नौकरी मिल जाएगी. ईटीवी भारत भी शहीद कुलदीप उरांव को सलाम करता है.

Last Updated : Jul 2, 2021, 6:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details