साहिबगंज: झारखंड के बेटे और सीआरपीएफ के जवान कुलदीप उरांव कश्मीर के मालबाग में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए. शहीद कुलदीप उरांव का साहिबगंज स्थित उनके पैत्रिक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही फोन कर कुलदीप ने कहा था कि छुट्टी मिलने पर घर आएंगे. साथ ही पत्नी-बच्चों की कई मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया था. अब वायदे के मुताबिक वह वापस घर तो लौटे, लेकिन तिरंगे में लिपटे हुए.
घटना की जानकारी मिलते ही उनके घर पर मातम छा गया. आसपास के लोग उनके परिजन से मिलने पहुंचने लगे. शनिवार को उनका पार्थिव शरीर रांची से हेलीकॉप्टर में उनके गृह जिले साहिबगंज स्थित जैप-9 ग्राउंड लाया गया. इस दौरान जिले के उपायुक्त और विधायक अनंत ओझा समेत तमाम बड़े अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें-यहां रविवार को काम नहीं करते हैं मवेशी, वर्षों से निभा रहे हैं परंपरा