झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: भाजपा कार्यालय में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को दी गई श्रद्धांजलि - Arun Jaitley

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को साहिबगंज के भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मौन रखकर अरुण जेटली की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

भाजपा कार्यालय में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 28, 2019, 8:44 PM IST

Updated : Aug 28, 2019, 9:58 PM IST

साहिबगंज: बुधवार को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई. सभी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन करके जेटली की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

भाजपा कार्यालय में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को दी गई श्रद्धांजलि

इस दौरान राजमहल बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कहा कि देश ने एक होनहार और सुलझे हुए बेटे को खो दिया है. बीजेपी पार्टी इनके जाने से काफी मर्माहत है और इनके द्वारा देश हित में किए गए कार्यों की सराहना भी कर रही है. विधायक ने कहा कि अरुण जेटली की मृत्यु से बीजेपी कार्यकर्ता दुखी हैं, इनकी कमी हमेशा खलेगी.

यह भी पढ़ें- रांची में अपराधियों का दुस्साहस, वीवीआईपी इलाके में स्नैचिंग की वारदात को दिया अंजाम

विधायक ने कहा की अरुण जेटली से 2 बार मुलाकात रांची में हुई थी. पहली बार पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए आए थे. इन्होंने अपने भाषण से कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया था. उन्होंने कहा कि अरुण जेटली की वाणी में वो शालीनता थी जो कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम करते थी.

उन्होंने कहा कि दूसरी बार दिल्ली से चलकर सिर्फ खेल का उद्घाटन करने के लिए जेटली आए थे. इस खेल में अरुण जेटली ने कहा था कि झारखंड में खेल की अपार संभावनाएं हैं. बशर्ते इसे समझने की जरूरत है. यहां के खिलाड़ियों में प्रतिभा काफी है. थोड़ा सा सहयोग मिले तो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड की पहचान दिलाने में पीछे नहीं रहेंगे.

Last Updated : Aug 28, 2019, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details