साहिबगंज: विधानसभा सत्र में बोरियो विधायक ने धड़ल्ले से चल रहे अवैध खनन का मामला उठाया था, जिसमें सीएम प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को अवैध खनन माफिया बताया गया था. समर्थन में विधायक सीता सोरेन और स्टीफन मरांडी समेत कई नेता उतरे. विधायक के समर्थन में बुधवार को साहिबगंज कॉलेज का आदिवासी छात्र संघ उतरा और उन्होंने सीएम सह विधायक प्रतिनिधि का पुतला फूंका. साथ ही विधायक प्रतिनिधि को आदिवासी विरोधी भी बताया. छात्रों ने कहा कि पंकज मिश्रा एक माफिया है, आदिवासी की जल, जंगल, जमीन को उजाड़ने में लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें-117 नई एंबुलेंस से स्वास्थ्य सेवा को मिलेगी ताकत, जानें स्वास्थ्य के लिए बजट की खास बातें
छात्रों का गुस्सा फूटा
छात्रों में रोष व्याप्त है. उनका कहना है कि खनन से पहाड़ की सुंदरता खत्म हो रही है. विधायक प्रतिनिधि पार्टी से निष्कासित होना चाहिए. पार्टी ने एक चोर को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हुई है. छात्रों ने कहा कि पार्टी नहीं निकालती, तो हम आदिवासी समाज मिलकर साहिबगंज से खदेड़ने का काम करेंगे. आदिवासी छात्रों ने कहा कि विधायक लोबिन हेंब्रम ने मूल बातों को विधानसभा में उठाया है, जो कि काफी सराहनीय पहल है. लोबिन हेंब्रम अवैध खनन को लेकर अभियान नहीं चलाते, तो निश्चित रूप से आने वाले समय में राजमहल पहाड़ी का अस्तित्व खत्म हो जाता. अवैध क्रशर माइंस माफिया राजमहल की पहाड़ी के अस्तित्व को खत्म कर देते. पहाड़ों पर रहने वाला आदिवासी समाज असुरक्षित हो चुका है.