साहिबगंजः जिला में सदर प्रखंड के सकरीगली की रहने वाली एक नाबालिग को काम के बहाने से दलाल महाराष्ट्र के पुणे ले गया. कुछ दिन बाद जब पता चला कि वो गर्भवती है. उसके बाद पुणे के चाइल्ड सेंटर लाया गया. जहां नाबालिग ने एक बच्ची को जन्म दिया. जिसे एडॉप्टेशन सेंटर में रखा गया है. इसको लेकर साहिबगंज में स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई.
इसको लेकर परिजनों में अपनी बेटी और उसकी नवजात बच्ची की वापसी की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर पुणे प्रशासन नाबालिग और उसकी नवजात बच्ची को साहिबगंज भेजने को तैयार नहीं है. इसको लेकर अब जिला प्रशासन दोनों को वापस लाने की कोशिश में है. वर्तमान में साहिबगंज से 5 लड़कियां भारत के अलग-अलग राज्यों में है. जिसे लाने का प्रयास जिला प्रशासन की ओर से प्रयास जारी है.