साहिबगंजःसाहिबगंजजिला ओडीएफ घोषित हो चुका है. राज्य और केंद्र सरकार को सूची भेज जिला ने पुरष्कार प्राप्त भी कर लिया है. लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है. आज भी ग्रामीण इलाकों में शौचालय बन नहीं पाया है. अगर कहीं बना भी है तो घटिया निर्माण की वजह से ढह गया है.
ग्रामीण खुले में जाने को मजबूर
सदर प्रखंड के पंचायत गंगा प्रसाद पूर्व के गंगोटाटोला गांव की आबादी लगभग एक हजार है. इस गांव में दो चार शौचालय छोड़कर किसी भी परिवार का 12 हजार की लागत से सरकारी शौचालय प्रति परिवार नहीं बना है. यही वजह है कि इस गांव के लोग आज भी खुले में शौच के लिए जाने को मजबूर हैं.