झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जंगः आज साहिबगंज में 20 स्थानों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन, लोगों से टीका लेने की अपील - साहिबगंज में कोविड वैक्सीनेशन तेज

साहिबगंज जिले में कोरोना महामारी के खात्मे के लिए प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है. प्रशासन ने वैक्सीन अभियान को तेज कर दिया है. 20 मई को बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीनेशन के तहत 18 से 44 और 45 साल से अधिक के लोगों को टीका दिया जाएगा.

कोरोना
कोरोना

By

Published : May 19, 2021, 11:56 PM IST

Updated : May 20, 2021, 8:32 AM IST

साहिबगंजःजिले में कोरोना के खिलाफ प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है. उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न पंचायतों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. यहां कोविड-19 का टीका दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःकोरोना ने तोड़ा एक दिन में मौत का रिकॉर्ड, 4529 मौत, 2.67 लाख नए केस

इस बाबत उन्होंने बताया है कि 18 से 44 तथा 45 साल एवं उससे ऊपर के सभी लोग इन केंद्रों पर आकर कोविड-19 का टीका अवश्य लगाएं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीका लगवाने से न सिर्फ वह सुरक्षित रहेंगे, बल्कि इससे उनका पूरा परिवार एवं समाज भी सुरक्षित रहेगा.

यहां लगेंगे टीके

साहिबगंज जिले में निम्नलिखित टीकाकरण केंद्रों पर बुधवार 20 मई को वैक्सीन देने की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

  • सीएचसी बरहेट
  • पंचायत भवन पंचकटिया बाजार
  • मिडिल स्कूल कुसमा
  • सीएचसी बरहरवा
  • पीएचसी कोटलपोखर
  • सीएचसी बोरियो
  • पीएचसी मिर्जाचौकी
  • पीएचसी मंडरो
  • मेसो अस्पताल केंदुआ
  • प्रखंड कार्यालय पतना
  • पीएचसी मटियाल
  • पीएचसी तीनपहाड़
  • एमसीएच सदर
  • सदर अस्पताल साहिबगंज
  • एचडब्लूसी भाग्यमारी
  • एचएससी वृंदावन
  • एचएससी कर्णपुरातो
  • पुराना प्रखंड कार्यालय भवन तालझारी
  • पीएचसी उधवा
  • पंचायत भवन पु. उधवा दियारा
  • पंचायत भवन पु. उधवा दियारा

साथ ही उप विकास आयुक्त बरदियार ने आम जनता से अपील की है कि वह टीकाकरण के लिए अवश्य टीकाकरण केंद्र पर आएं एवं कोरोना से सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि कोरोना के टीके के अलावा कोरोना व्यवहार का अनुपालन किया जाना बेहद आवश्यक है, इसलिए सभी लोग दिए गए दिशा-निर्देशों को ख्याल रखते हुए खुद एवं अपने परिवारों को सुरक्षित रखें.

Last Updated : May 20, 2021, 8:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details