साहिबगंजः जिला में मंगलवार को मूसलाधार बारिश में हुए वज्रपात ने खेत में महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया. आननफानन में चारों महिलाओं को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीन महिलाओं को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि एक महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. चारों महिलाएं राजमहल के सखी बगीचा की रहने वाली हैं.
आसमानी कहरः राजमहल में वज्रपात से चार महिला की मौत
साहिबगंज के राजमहल में वज्रपात से 4 महिला की मौत हो गई. मुसलाधार बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ वज्रपात से ये हादसा हुआ.
वज्रपात से तीन महिला की मौत
राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत धान के खेत में कुछ महिला खर-पतवार निकाल रही थीं, इसी बीच अचानक तेज बारिश के बीच ठनका गिरा, जिसकी चपेट में ये चारों महिला आ गईं. ग्रामीणों के सहयोग से चारों महिला को अनुमंडल अस्पताल राजमहल में भर्ती कराया गया. साहिबजगंज में लगातार मुसलाधार बारिश हो रही है, इसी वज्रपात से ये हादसा पेश आया.
Last Updated : Aug 24, 2021, 9:29 PM IST
TAGGED:
thunderclap in Sahibganj