झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डायरिया से एक परिवार के तीन लोगों की मौत, 6 बच्चों की हालत नाजुक - three members of a family died due to diarrhea

साहिबगंज में डायरिया से एक ही परिवार के तीन व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 6 से ज्यादा बच्चों की हालत नाजुक है. घटना के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

three-members-of-a-family-died-due-to-diarrhea
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

By

Published : Sep 29, 2021, 12:37 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 1:27 PM IST

साहिबगंज: जिले में डायरिया से एक ही परिवार के तीन व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 6 से ज्यादा बच्चों की हालत नाजुक है. सभी मृतक विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुके अनुसूचित जनजाति समाज के लोग हैं. घटना के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें-तीन माह की बच्ची की मौत पर संग्राम, दस दिन पहले ही हुई थी मां की मौत

फूड प्वॉयजनिंग से मौत की आशंका

पूरा मामला तालझारी थाना क्षेत्र के तेबो बॉस्को पहाड़ का है. इस पहाड़ पर मात्र 10 घर हैं, जिसमें से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत डायरिया से हो गई है. मरने वालों में पति -पत्नी और भाई शामिल है. मृतक मंडल पहाड़िया के ससुर के मुताबिक डायरिया से उसके दामाद, बेटी दरमि पहाड़िन और दामाद का भाई गंजो पहाड़िया शामिल है. मृतक मंडल पहाड़िया के ससुर ने बताया कि तीनों को लूज मोशन की बीमारी हो गई थी, जिसके बाद धीरे धीरे तीनों की मौत हो गई. परिवार के 6 बच्चे भी गंभीर रूप से बीमार है. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फूड प्वॉयजनिंग से सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है.

देखें वीडियो

मृतकों के परिजनों की मदद

घटना के बाद उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया कि बॉस्को पहाड़ पर तीन लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. डायरिया से और मौत न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित गांव में कैंप कर रही है. सभी लोगों को जांच कर उचित दवा दी जा रही है. ओआरएस, जिंक टेबलेट देने के साथ-साथ पानी की गुणवत्ता की भी जांच की जा रही है. इसके साथ ही लोगों को बासी भोजन और छोटे-छोटे मछली नहीं खाने की सलाह दी जा रही है. डीसी ने बताया कि जो बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं उनके इलाज का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

शून्य डायरिया डेथ कार्यक्रम का असर नहीं

राज्य में 0 से 5 साल के बच्चों की मौत की बड़ी वजहों में से डायरिया को भी प्रमुख माना जाता है. ऐसे में डायरिया से मौत को रोकने के लिए शून्य डायरिया डेथ कार्यक्रम शुरू किया गया था. जिसके तहत 5 साल तक के बच्चों के बीच टेबलेट का वितरण किया गया. साथ ही वैसे बच्चों को चिन्हित करने का भी काम चल रहा है जो डिहाइड्रेशन के शिकार हैं. लेकिन 3 लोगों की मौत और कई बच्चों के गंभीर रूप से बीमार होने के बाद इस कार्यक्रम पर सवाल उठ रहे हैं.

Last Updated : Sep 29, 2021, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details