झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः तीन दिवसीय श्याम महोत्सव शुरू, शहर में निकाली गई शोभा यात्रा - Three Day Shyam Festival

साहिबगंज जिलें में मारवाड़ी समाज की ओर से रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय श्याम महोत्सव बुधवार से शुरू हो गया. समाज की ओर से भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा को सजाकर पूरे शहर में शोभा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में मारवाड़ी समाज की महिलाएं और पुरुष बढ़-चढ़कर भाग लिया.

साहिमगंज
श्याम महोत्सव पर निकाली गई शोभा यात्रा

By

Published : Mar 24, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 5:16 PM IST

साहिबगंजः मारवाड़ी समाज की ओर से रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय श्याम महोत्सव बुधवार से शुरू हो गया. यह महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. महोत्सव के पहले दिन शहर में शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःबदरंग है रंगकर्मियों की जिंदगी, सरकार भी उदासीन! गुमनाम जीवन जीने को विवश हैं कलाकार

मारवाड़ी समाज की ओर से भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा को सजाकर पूरे शहर में शोभा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में मारवाड़ी समाज की महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. यात्रा में शामिल लोग श्री कृष्ण की भक्ति में डूबे हुए दिखें. इसके साथ ही श्री कृष्ण की जयकारे लगाते, नाचते-गाते सड़क पर दिखें.

शाम में भजन-कीर्तन का आयोजन

मारवाड़ी समाज के लोगों ने बताया कि श्याम की प्रतिमा को पूरा शहर घुमाकर मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में स्थापित किया जाएगा. इसके साथ ही शाम में भजन-कीर्तन और पूजा पाठ शुरू होगा.

Last Updated : Mar 24, 2021, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details