साहिबगंज:जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 किलो गांजा के साथ ड्राइवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अक्सर तस्करी को लेकर तस्कर कई हथकंडे अपनाते हैं. इस सिलसिले में पहली बार अपराधियों ने तस्करी के लिए एंबुलेंस का उपयोग किया ताकि किसी को कोई शक ना हो.
साहिबगंजः 5 किलो गांजा के साथ तीन गिरफ्तार, एंबुलेंस से हो रही थी तस्करी - साहिबगंज में 5 किलो गांजा बरामद
साहिबगंज में 5 किलो गांजा के साथ तीन की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की. बता दें कि अपराधी गांजा की तस्करी के लिए एंबुलेंस का उपयोग कर रहे थे, जिससे कि किसी को शक न हो.
ये भी पढ़ें-दुमका: भावुक हुए सीएम हेमंत सोरेन, कहा- अब किसी मजदूर की नहीं जाएगी जान
मामले में तालझारी थाना प्रभारी ने कहा कि जानकारी मिली थी कि एंबुलेंस से गांजा साहिबगंज जा रहा है. जिसके बाद टीम का गठन कर एनएच 80 पर पास करते हुए एक एंबुलेंस को पकड़ा गया. फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में गहन जांच कर रही है. तस्करी में एंबुलेंस के इस्तेमाल को लेकर भी प्रशासन संजीदा है. बता दें कि जिले में गांजा तस्कर का बड़ा गिरोह है.