साहिबगंजःजिले के बरहड़वा प्रखंड के प्रणव गुप्ता ने अपनी पुत्र की साइकिल चोरी की लिखित शिकायत बरहरवा थाना में दर्ज कराई है. दरअसल शिक्षक दीपक कुमार से मिलने गए प्रणव गुप्ता के पुत्र ने शिक्षक के घर के बाहर साइकिल खड़ी की थी, लेकिन घर से निकलने के बाद उसे साइकिल गायब मिली. यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. प्रणव से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
साहिबगंजः घर के बाहर से चोरों ने की साइकिल चोरी, CCTV में वारदात कैद - साहिबगंज में चोरी के मामले
साहिबगंज में घर के बाहर से चोरों ने एक साइकिल चुरा ली. यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई.
इसे भी पढ़ें-कोडरमा में अपराधियों के हौसले बुलंद, कारोबारी के घर में 3 लाख की चोरी
पुलिस को दिए आवेदन पत्र में बताया गया कि प्रणव का पुत्र कक्षा आठ में पड़ता हैं और वह सब्जी मंडी स्थित शिक्षक दीपक कुमार से मिलने गया था. उनके घर से निकलने के बाद साइकिल गायब थी. बेटे ने घर आकर अपने पिता को सारी बात बताई. साइकिल चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसे लेकर बरहरवा एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा ने थाना प्रभारी रबिंद्र कुमार को जांच का आदेश दे दिया है. पुलिस प्रशासन का दावा है कि जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.