साहिबगंजः कल जिलावासियों को दिन भर बिजली नही मिलेगी क्योंकि बंदरगाह पर कुछ दिन पहले जहाज से उर्वरक और खाद संयंत्र आया था. इस संयंत्र को धनबाद जिला के खाद कारखाना सिंदरी जाएगा. जिला प्रशासन से एनओसी मिलने के बाद कल शुक्रवार को ओडीसी कार्गो मूवमेंट साहिबगंज से हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड सिंदरी जाएगा.
साहिबगंजः शुक्रवार को जिलेवासियों को नहीं मिलेगी बिजली, जानिए वजह - साहिबगंज बिजली विभाग न्यूज
साहिबगंज जिले में शुक्रवार को बिजली की कटौती रहेगी.विद्युत विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.
![साहिबगंजः शुक्रवार को जिलेवासियों को नहीं मिलेगी बिजली, जानिए वजह नहीं मिलेगी बिजली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9914586-965-9914586-1608214352655.jpg)
नहीं मिलेगी बिजली
इसके लिए विद्युत विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है कि बोरियों ,बरहेट और तालझारी का बिजली 33 kv शट डाउन रहेगा जिससे सुबह के 10 बजे से शाम के 2 बजे के बाद ही बिजली बहाल होगी.