साहिबगंजः पोस्ट ऑफिस से 9 लाख 10 हजार रुपये की चोरी - News of palace of Sahibganj
09:48 February 23
राजमहल उप डाकघर में चोरी
साहिबगंजः राजमहल उप डाकघर में बीती रात चोरी हो गई. चोरों ने 9 लाख 10 हजार रुपये की चोरी कर ली. इसमें 20 हजार के सिक्के भी शामिल हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुटी है.
बताया जा रहा है कि चोर ताला तोड़कर लॉकर में रखे 9 लाख 10 हजार रुपये को लेकर भाग निकले. चोरी की जानकारी डाकघर कर्मचारियों ने पुलिस को दी. इसके बाद इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थाना प्रभारी प्रणित पटेल ने मामले की छानबीन शुरू की. एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने भी उप डाकघर और घटनास्थल का मुआयना किया.
पुलिस ने जांच में पाया कि डाकघर के पीछे ग्रिल और दरवाजे का ताला टूटा है. घटना की जानकारी उन लोगों ने डाकघर के पोस्ट मास्टर को दी. पोस्ट मास्टर गंगाराम कालिंदी ने बताया कि आधार सीडिंग का काम होने कारण शाम 5 बजे तक उप डाकघर खुला था.