साहिबगंज: जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. मंगलवार देर रात चोरों ने थाने में ही हाथ साफ कर डाला. नगर थाना परिसर से चोर बैट्री, लोहा और अन्य सामान चुराकर फरार हो गए और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. चोर कितनी संख्या में थे अब तक इसका पता नहीं चल सका है. इलाके के लोग इस बात को लेकर चर्चा कर रहे हैं कि जब थाने में रखा सामान ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का घर कैसे सुरक्षित रह पाएगा. शहर में सुरक्षा को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेताओं ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, उल्लेखनीय कार्यो के लिए दी बधाई