साहिबगंज: कोरोना काल में एक तरफ विकास रूक चुका था. लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे. ऐसी परिस्थिति में केंद्र सरकार ने वर्षों पुरानी मांग गंगा पुल का टेंडर इस साल क्लियर हो गया है. इस बार यह टेंडर भारतीय कंपनी दिलीप बिल्डकॉन को मिला है. यह कंपनी अंबाडिहा पंचायत में अपना पूरा सेटअप बैठा रही है.
6 अप्रैल 2017 को पीएम नरेंद्र मोदी ने गंगा पुल का आधारशिला रखी थी, टेंडर का बार बार रद्द होने से लोग मायूस हो चुके थे. इस साल 2020 में टेंडर क्लियर हुआ है. 1900 करोड़ की लागत से यह गंगा पुल बनना है. इसकी कुल लंबाई 22 किमी है. 6 किमी गंगा पर दोनों तरफ एप्रोच मिलाकर 16 किमी बनना है. इस कंपनी को 4 साल में पूरा करने का समय मिला है. यह पुल साहिबगंज और बिहार राज्य के कटिहार जिला के मनिहारी गंगा घाट तक बनना है.