साहिबगंज: शिक्षकों ने झारखंड सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाया. शिक्षकों ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक के साथ सरकार तानाशाही नीति अपना रही है. आज तक शिक्षकों के हित को लेकर नहीं सोचा गया.
शिक्षकों की रघुवर सरकार को खुली चेतावनी, कहा- मांग नहीं मानी तो और भी तरीके हैं - Raghubar
प्राथमिक शिक्षक संघ ने झारखंड सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया. धरने में जिला भर के दर्जनों शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
![शिक्षकों की रघुवर सरकार को खुली चेतावनी, कहा- मांग नहीं मानी तो और भी तरीके हैं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4031887-thumbnail-3x2-123.jpg)
शिक्षको ने किया प्रदर्शन
वीडियो में देखें पूरी खबर
शिक्षकों का कहना है कि पिछले साल शिक्षा सचिव से मुलाकात कर समस्या को रखा था. सचिव ने समस्या निस्तारण को लेकर दो महीने का समय मांगा, लेकिन एक साल से ज्यादा बीतने जा रहे हैं, आज तक सूबे की सरकार ने इस बाबत कोई कार्रवाई नहीं की.
शिक्षकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस बार सरकार मांग नहीं मानती है, तो और भी तरीके हैं. उन तरीकों को अपनाने से झारखंड सरकार का सिर झुका देंगे, जिससे सरकार हमारी मांग मानने के लिए मजबूर हो जाएगी.