झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sahibganj News: साहिबगंज के मंडरो प्रखंड में टीबी उन्मूलन जागरुकता कार्यक्रम में बोले डीसी, लोगों की सहभागिता से ही टीबी उन्मूलन अभियान होगा सफल - टीबी मुक्त अभियान

साहिबगंज के मंडरो प्रखंड में टीबी उन्मूलन को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों को टीबी से बचाव और इलाज के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया गया. इस दौरान साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव के साथ कई पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-March-2023/jh-sah-01-tb-day-jh10026_24032023171425_2403f_1679658265_1094.jpg
TB Eradication Awareness Program In Sahibganj

By

Published : Mar 24, 2023, 7:49 PM IST

साहिबगंज:विश्व यक्ष्मा दिवस के उपलक्ष्य पर उपायुक्त राम निवास यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को टीबी उन्मूलन के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. इसके तहत मंडरो प्रखंड स्थित सुदूर पहाड़िया गांव शेरगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पहाड़िया ग्रामीण मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान जहां स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया गया था. जिसमें लोगों की नेत्र जांच, खून जांच, सामान्य टीकाकरण, पोलियो की दवा, फाइलेरिया की दवा, मलेरिया आदि की दवा, नेत्र जांच एवं अन्य जांचों की व्यवस्था की गई थी.

ये भी पढे़ं-झारखंड में टीबी उन्मूलन अभियान की आज से शुरुआत, घर-घर पहुंचकर स्वास्थ्यकर्मी खोजेंगे संभावित मरीज

लोगों की सहभागिता से ही टीबी उन्मूलन अभियान होगा सफलः कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने इतने दूरस्थ क्षेत्र में सफलतापूर्वक टीबी जागरुकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए सिविल सर्जन समेत स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को धन्यवाद दिया और पहाड़िया ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए उनका कार्यक्रम में स्वागत किया. इस क्रम में उन्होंने कहा कि आज विश्व टीबी दिवस है. जहां जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और आप सभी ग्रामीणों की सहभागिता से टीबी उन्मूलन की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का है लक्ष्यःउन्होंने कहा कि भारत सरकार वर्ष 2025 तक पूरे देश से टीबी के उन्मूलन के लिए कटिबद्ध है. इसी दिशा में टीबी मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. जहां टीबी के मरीजों को चिह्नित कर उन्हें गोद लिया जा रहा है. साथ ही उन सभी टीबी मरीजों को हर माह पोषाहार उपलब्ध कराने के साथ-साथ समय-समय पर उनकी स्वास्थ्य जांच की जा रही है.

कई पदाधिकारियों और कर्मियों ने निश्चय मित्र बन निभायी जिम्मेदारीः इस कार्यक्रम के तहत जिले से 184 वरीय पदाधिकारी और शहर के अन्य गणमान्य निश्चय मित्र भी बने हैं. जिन्होंने 400 से अधिक टीबी के मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषाहार उपलब्ध कराया है और समय-समय पर इनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details