साहिबगंज: जिले में कोरोना का एक संदिग्ध मरीज दिल्ली से बिहार होते हुए पहुंचा. युवक शहर में घूम-घूमकर कोरोना का दवा मांग रहा था. पुलिस को इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.
कोरोना का संदिग्ध युवक ट्रेन से भागलपुर पहुंचा था. जिसके बाद वो सड़क मार्ग से साहिबगंज पहुंचा था. युवक ने कोरोना की दवा कई दुकानों में जाकर मांगा. जिसके बाद लोगों ने उसे एक स्थान पर बैठाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर एंबुलेंस बुलाकर उसे जांच के लिए अस्पताल भेजा.