साहिबगंजःआजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है. इसके तहत तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस कड़ी में आयुष मंत्रालय भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कैंपेन के तहत मंगलवार को विवेकानंद क्रीड़ांगन बरहरवा में क्रीड़ा भारती के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें स्थानीय लोगों ने उत्साह के साथ भागीदारी की.
ये भी पढ़ें-शहीद उधम सिंह : 'राम मोहम्मद सिंह आजाद' नाम से दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश
सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में मुख्य रूप से साहिबगंज महाविद्यालय के प्रो. रणजीत कुमार सिंह मौजूद रहे. डॉ. रणजीत सिंह ने कहा कि हम सभी को न केवल आज बल्कि दिनचर्या में ही सूर्य नमस्कार को शामिल करना चाहिए. इससे तन-मन दोनों स्वस्थ होता है. डॉ. सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में सूर्य नमस्कार को तो शामिल करना ही चाहिए. रोजाना योग करने के साथ परिवार के दूसरे लोगों को भी सूर्य नमस्कार के लिए प्रेरित करना चाहिए.