झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मिड-डे मील के लिए खरीदी गई खराब क्वालिटी की दाल, गोदाम में पड़े-पड़े हो गया बर्बाद

साहिबगंज में जिला प्रशासन की लापरवाही से बच्चों की सेहत बिगड़ सकती थी. मामला मिड-डे मील में खराब गुणवत्ता वाली दाल के सप्लाई का है. हालांकि मीडिया के डर से इसे गोदाम में ही छोड़ दिया गया है. जिससे दाल पूरी तरह सड़ गई.

सड़ी हुई दाल

By

Published : Jul 19, 2019, 8:29 PM IST

साहिबगंजः जिले के सदर प्रखंड में एक बड़ा मामला सामने आया है. सदर प्रखंड के तहत 11 पंचायत और शहर में चलने वाले सैकड़ों स्कूलों में बच्चों को मिड-डे मील में भोजन में दाल दी जानी थी. लेकिन बांटने के बजाय दाल को गोदाम में ही छोड़ दिया गया. स्थिति ऐसी है कि अब इन दालों में कीड़े लग चुके हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी

सदर ब्लॉक स्थित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के भवन में लगभग 50 बोरों में दाल रखा हुआ है. जो अब खराब हो चुके हैं. जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. इस बारे बीईओ ने बताया कि इसकी सूचना डीएसई को दो बार दी गयी है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि अपने मन से रिप्लेसमेंट करने पर भी परेशानी होगी. बार-बार आग्रह करने पर भी डीएसई कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं. अब दाल पूरी तरह सड़ चुके हैं, आते-जाते समय दुर्गंध दे रहा है.

ये भी पढ़ें-मॉब लिंचिंग भाजपा की देन: बाबूलाल मरांडी

वहीं, डीएसई से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस दाल का उठाव ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी ने किया है, तो इसका जिम्मेदार बीईओ है. उनकी कमिटी है. संज्ञान में आया है कि 5 महीने पहले दाल की खरीदारी हुई थी. अब यह पूरी तरह से सड़ चुका है और दुर्धंग दे रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग को संज्ञान में दिया गया है, जैसा निर्देश मिलता है काम किया जाएगा.

उप विकास आयुक्त ने कहा ये मामला मीडिया के जरिए आया है, तो एक कमिटी बनाकर जांच करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जो दोषी होंगे कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि अगर यह दाल सप्लाई होकर बच्चों के मिड-डे मील तक पहुच जाती तो बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती थी. इससे कई बच्चे की तबीयत खराब हो सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details