साहिबगंजः जिले के सदर प्रखंड में एक बड़ा मामला सामने आया है. सदर प्रखंड के तहत 11 पंचायत और शहर में चलने वाले सैकड़ों स्कूलों में बच्चों को मिड-डे मील में भोजन में दाल दी जानी थी. लेकिन बांटने के बजाय दाल को गोदाम में ही छोड़ दिया गया. स्थिति ऐसी है कि अब इन दालों में कीड़े लग चुके हैं.
सदर ब्लॉक स्थित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के भवन में लगभग 50 बोरों में दाल रखा हुआ है. जो अब खराब हो चुके हैं. जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. इस बारे बीईओ ने बताया कि इसकी सूचना डीएसई को दो बार दी गयी है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि अपने मन से रिप्लेसमेंट करने पर भी परेशानी होगी. बार-बार आग्रह करने पर भी डीएसई कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं. अब दाल पूरी तरह सड़ चुके हैं, आते-जाते समय दुर्गंध दे रहा है.