साहिबगंज: जिला परिषद चुनाव मतगणना के परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं. जिला परिषद एक नंबर सीट से सुनील यादव ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद यारानुल हक को 3357 मतों से हराकर जीत हासिल की है. पूरे जिले की निगाह इस सीट पर लगी हुई थी. दो दिनों तक चली मतगणना में मोहम्मद यारानुल हक के बीच कांटे का मुकाबला था. 8वें राउंड के बाद सुनील यादव की बढ़त लगातार बनी रही. अंत में जीत हासिल करने के बाद समर्थकों ने जीत की खुशी मनाई.
साहिबगंज जिला परिषद के एक नंबर सीट का परिणाम घोषित, सुनिल यादव रहे विजयी - Sunil Yadav
साहिबगंज में जिला परिषद एक नंबर सीट का परिणाम आ गया है. सुनील यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी यारानुल हक को 3 हजार 357 वोटों से हराकर जीत हासिल की है.
![साहिबगंज जिला परिषद के एक नंबर सीट का परिणाम घोषित, सुनिल यादव रहे विजयी Sahibganj Zilla Parishad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15450311-32-15450311-1654146396865.jpg)
ये भी पढ़ें:-लोहरदगा में जिला परिषद की छह सीटों का परिणाम घोषित, 4 पर महिलाओं का कब्जा
जनता के प्यार से मिली जीत: अपनी जीत के बाद सुनील यादव ने कहा कि जनता के प्यार और आशीर्वाद से उन्हें जीत मिली है. यह जनता की जीत है. इसमें उनके बड़े भाई राजेश यादव उर्फ दाहु यादव का भरपूर आशीर्वाद और सहयोग मिला. क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें चुनाव में दोबारा जीत दिलवाई है, वे उनकी उम्मीदों पर पहले की तरह ही खरा उतरने का प्रयास करेंगे. जन कल्याणकारी योजनाओं को समय से लोगों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी.