साहिबगंज:आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो राजमहल विधानसभा सीट के आजसू प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे थे. जहां सुदेश महतो ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. चुनावी जनसभा के दौरान स्टेज टूट गया और सुदेश महतो जमीन पर गिर गए. स्टेज राजमहल के अनुमंडल चरवाहा मैदान में बना था.
AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो स्टेज टूटने से गिरे, कहा- हम फुटबॉलर हैं रोज गिरते हैं - राजमहल में सुदेश महतो की चुनावी जनसभा
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो राजमहल विधानसभा सीट में आजसू प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे थे. जनता को संबोधित करने के दौरान स्टेज टूट गया और सुदेश महतो जमीन पर गिर गए. जिसके बाद सुदेश महतो ने कहा कि हम फुटबॉलर है रोज गिरते है.
स्टेज टूटने के दौरान
ये भी देखें- 13 सीटों पर मतदान, एक लाख मतदाता पहली बार करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल
जिसके बाद सुदेश ने कहा कि हम फुटबॉल खिलाड़ी है, हम रोज गिरते है. सुदेश महतो आजसू प्रत्याशी मोहम्मद ताजुद्दीन के लिए वोट करने की अपील की. झारखंड मुक्ति मोर्चा पर तंज कसते हुए सुदेश महतो ने कहा कि जिन्हें राजनीति विरासत में मिली हो वो गरीब का दर्द क्या समझेंगे. साहिबगंज जिले के तीनों विधानसभा सीट पर आजसू जीत का परचम लहराएगी.