साहिबगंज: दिल्ली में साल 2012 में निर्भया कांड हुआ था. जिसके बाद पूरे देश गुस्से में था. बलात्कार करने वाले दरिंदे जेल में बंद है, लेकिन अबतक उसे फांसी की सजा नहीं मिल पाई है. पिछले महीने फांसी की तारीख तय होने के बाद कुछ कारणवश फांसी टल गाई थी, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने 3 मार्च को सभी आरोपियों को फांसी पर चढ़ाने का फैसला दिया है, जिसे लेकर स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस केस में कई उतार-चढ़वा आया.
देश के लोगों में अब भी आक्रोश है. निर्भया कांड के आरोपियों की फांसी टल जाने के बाद उसकी मां लगातार उसे सजा दिलाने के लिए लगी हुई थी. अब आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने चारों दरिंदों को 3 मार्च को फांसी देने का ऐलान कर दिया है.