झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sahibganj News: साहिबगंज में छात्र की पिटाई, प्रिंसिपल ने क्रिकेट स्टंप से मारकर तोड़ा हाथ, मांगा गया स्पष्टीकरण

साहिबगंज में छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. स्कूल प्रिंसिपल ने बच्चे को पीटा है और उसका हाथ तोड़ दिया. मामला संज्ञान में आने पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने प्रधानाध्यापक से मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है. 25 मार्च को पतना प्रखंड क्षेत्र के सुरंगा मध्य विद्यालय में ये घटना हुई थी.

Student hand broken due to beating by teacher in Sahibganj
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 1, 2023, 7:00 AM IST

Updated : Apr 1, 2023, 7:10 AM IST

जानकारी देता पीड़ित छात्र

साहिबगंज: जिला में एक शिक्षक का हैवानियत भरा चेहरा सामने आया है. जिला के पतना प्रखंड क्षेत्र में एक शिक्षक द्वारा एक छात्र का हाथ तोड़ने का मामला अब तूल पकड़ रहा है. क्योंकि घटना के बाद बच्चे के इलाज का खर्च देने की बात कहकर मामले को रफादफा करने की कोशिश की गयी थी. बता दें कि ये घटना 25 मार्च को हुई थी.

इसे भी पढ़ें- Student thrashed in Dumka: पांचवीं कक्षा के छात्र को शिक्षक ने स्टिक से पीटा, आंख के नीचे आई चोट

लेकिन साहिबगंज में छात्र की पिटाई का मामला अब जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है. इसको लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश पासवान ने बताया कि उन्हें पूरे मामले की जानकारी शुक्रवार शाम को हुई. हेड मास्टर अपने ही स्कूल के एक छात्र का क्रिकेट के स्टंप से मारकर हाथ तोड़ दिया है. हेडमास्‍टर रवींद्र कुमार शर्मा ने छात्र भरत साहा को बुलाया और क्रिकेट स्‍टंप से मारने लगे और इतना मारा की बच्चे का हाथ टूट गया. उन्होंने बताया कि इस बाबत प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण मांगा गया है और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन पर विभागीय कार्रवाई तय है.

मामला रफादफा करने की कोशिशः 25 मार्च को स्कूल प्रिंसिपल ने बच्चे की पीटा और उसे जख्मी कर दिया. इस घटना के बाद प्रिंसिपल ने इसे मैनेज करने की कोशिश की, अभिभावकों को बच्चे के इलाज का खर्च देने की बात कही. कुछ दिन तक मामला शांत रहा लेकिन हेडमास्टर के स्कूल ना आने और पैसा नहीं देने के बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. इसके बाद ये पूरा मामला जिला प्रशासन तक पहुंचा.

क्या हुआ था 25 मार्च कोः सुरंगा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार शर्मा ने मंगलवार 25 मार्च को क्रिकेट स्‍टंप से मारकर स्कूल के कक्षा आठ के छात्र भरत साहा का बांया हाथ तोड़ दिया. पीड़ित छात्र के पिता रवींद्र साहा ने बताया कि उसके बेटे ने 24 मार्च को स्कूल में बंद पड़े एक कमरे का ताला तोड़ दिया था. काफी दिनों से वो रूम बंद था तो भरत ने उसे देखने की लालसा में बंद कमरे का ताला तोड़ दिया था. इस बात की खबर जब हेडमास्टर को लगी तो उसने भरत साहा को अपने पास बुलाया और क्रिकेट स्टंप से उसकी पिटाई कर दी, जिसमें उसका बांया हाथ टूट गया.

Last Updated : Apr 1, 2023, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details