साहिबगंजः जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों राजमहल, बोरियो और बरहेट की सभी बूथों के ईवीएम मशीन स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रख दिये गये हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेज को स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है. इस स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा 3 लेयर में होगी. सुरक्षा की जिम्मेदारी पैरा मिलिट्री फोर्स को सौंपा गया है. इसके साथ ही एसएसबी सीआरपीएफ और जिला पुलिस की तैनाती भी की गई है. स्ट्रॉन्ग रूम के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा और व्यापक लाइट का व्यवस्था है.
स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा पारा मिलिट्री के जिम्मे, परिंदा भी नहीं मार सकता पर, तीसरी आंख से हो रही निगरानी - साहिबगंज स्ट्रांग रूम सुरक्षा
झारखंड में मतदान संपन्न हो चुका है. मतगणना को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. साहिबगंज में भी स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा 3 लेयर में की गई है. सुरक्षा इतनी व्यापक है कि परिंदा भी पर मार पाये.
ये भी पढ़ें-मतगणना के दिन ईवीएम इंजीनियर और तकनीशियन पर कड़ी निगरानी रखी जाए: सुप्रियो भट्टाचार्य
मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में है. जिस कमरे में ईवीएम रखा गया है, उसके सभी चाभी सुरक्षित रखे गए हैं. 23 दिसंबर को काउंटिंग के दिन रूम खुलेगा और मतगणना शुरू होगी. वहीं, एसपी अमन कुमार ने कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में कहीं कमी नहीं है. 4 दिन पहले से स्ट्रॉन्ग रूम को मिलट्री फोर्स के जिम्मे दे दिया गया है. सुरक्षा के ख्याल से काफी व्यापक व्यवस्था की गई है.