साहिबगंज:14 अगस्त की शाम सदर अस्पताल में मां के पेट से एक अजीबो गरीब बच्चे ने जन्म लिया था. कुछ लोग उसे एलियन कह रहे थे. वहीं, कुछ लोग उसे ईश्वर की महिमा बता रहे थे. अस्पताल में बच्चे का इलाज भी चला लेकिन कुछ ही घंटे के अंदर एलियन जैसे बच्चे की मौत हो गई. जब अजीबो गरीब बच्चे ने जन्म लिया था तब उसे देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई थी.
यह भी पढ़ें:मां के पेट से अजीबो गरीब बच्चे ने लिया जन्म, लोगों ने कहा-ये तो एलियन है
बच्चे को इलाज के लिए बाहर नहीं ले जा सके परिजन
बच्चे की नॉर्मल डिलिवरी हुई थी. समय पूरा होने के बाद ही बच्चे का जन्म हुआ था. परिजन बोरियो थाना क्षेत्र के बास पहाड़ के रहने वाले हैं. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते परिजन बच्चे को इलाज के लिए बाहर नहीं ले जा सके और कुछ ही घंटों में बच्चों की मौत हो गई थी.