झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुक्तेश्वर नमामि गंगे घाट पर स्थापित होगी मां गंगा की पीतल की प्रतिमा, विधायक और डीसी ने किया शिलान्यास - Sahibganj News

साहिबगंज में Mukteshwar Namami Gange Ghat पर मां गंगा की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसका शिलान्यस राजमहल विधायक और साहिबगंज उपायुक्त ने किया. उन्होंने नमामि घाट का निरीक्षण कर इसकी देखरेख के लिए कई निर्देश भी दिए.

Mukteshwar Namami Gange Ghat
Mukteshwar Namami Gange Ghat

By

Published : Aug 14, 2022, 12:59 PM IST

साहिबगंज: जिले के नगर परिषद क्षेत्र में मुक्तेश्वर नमामि गंगे घाट (Mukteshwar Namami Gange Ghat) के किनारे गंगा मां की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी, जिसका शिलान्यास राजमहल विधायक अंनत ओझा और साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने किया. गंगा मां की प्रतिमा (Statue of Ganga Maa) नमामि गंगे योजना से 23 लाख 60 हजार की लागत से तैयार की जा रही है. इस प्रतिमा का निर्माण पीतल से होगा.

इसे भी पढ़ें:VIDEO: तिरंगा लेकर गंगा नदी में युवक ने लगाई छलांग, लोगों ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे

विधायक ने दिए यह निर्देश: राजमहल विधायक अनंत ओझा और डीसी रामनिवास यादव ने नमामि गंगे घाट का अवलोकन भी किया. वहीं विधायक निधि मद से बन रहे दशकर्म घाट का भी निरीक्षण किया गया. विधायक ने साहिबगंज उपायुक्त (Sahibganj DC) से कहा कि मुक्तेश्वर नमामि गंगे घाट की देखरेख का काम किसी जिम्मेदार एजेंसी को दिया जाए, जिससे इसका मेंटिनेंस सही तरीके से हो. उन्होंने निर्देश दिया है कि गंगा घाट पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाए. इससे घाट भी सुरक्षित रहेगा और आने वाले पर्यटक भी.

पर्यटन को बढ़ावा: राजमहल विधायक अंनत ओझा के प्रयास से नमामि गंगे घाट पर गंगा मां की प्रतिमा का निर्माण हो रहा है. प्रतिमा का शिलान्यास कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुरोहित ने सम्पन्न कराया. मौके पर राजमहल विधायक अंनत ओझा ने कहा की साहिबगंज के रहने वालों का सौभाग्य है कि साहिबगंज में अविरल गंगा बहती हैं. गंगा मां की प्रतिमा स्थापित होने से गंगा के प्रति लोगों का भक्तिभाव बढ़ेगा. साथ ही गंगा घाट का और भी ज्यादा आकर्षक दिखेगा. आकर्षण बढ़ने से यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details