झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: एसपी ने रामनवमी और रमजान को लेकर दिए निर्देश, संदिग्ध पर रहेगी पुलिस की नजरें - साहिबगंज में रामनवमी

रामनवमी और रमजान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. सभी थाना प्रभारी को मास्क जांच अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि वैसे लोग जो लापरवाही बरत रहे हैं, उनपर सख्त कार्रवाई करें. साथ ही आठवें चरण में बंगाल चुनाव को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

SP gave instructions regarding Ramnavmi and Ramazan in sahibganj
एसपी ने रामनवमी और रमजान को लेकर दिए निर्देश

By

Published : Apr 16, 2021, 6:32 PM IST

साहिबगंज: समाहरणालय सभागार में क्राइम मीटिंग का आयोजन हुआ. इसमें एसपी समेत सभी डीएसपी और थाना प्रभारी शामिल हुए. बैठक में अपराध को लेकर सभी थाना प्रभारी से जानकारी ली गई. इस दौरान एसपी ने पेंडिंग केस को निष्पादन करने का निर्देश दिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- धनबाद में अवैध कोयला को लेकर छापेमारी, 4 ट्रैक्टर कोयला जब्त

बैठक में रामनवमी और रमजान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. सभी थाना प्रभारी को मास्क जांच अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि वैसे लोग जो लापरवाही बरत रहे हैं, उनपर सख्त कार्रवाई करें. साथ ही आठवें चरण में बंगाल चुनाव को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर

26 और 28 अप्रैल को होने वाले चुनाव में बंगाल और मुर्शिदाबाद के विधानसभा के 14 बूथ जो जिले के 4 थानों के बॉर्डर को टच करता है. वैसे थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिया गया कि बॉर्डर इलाका पर चेक नाका लगाकर सख्ती से जांच करें. संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखें. साहिबगंज और राजमहल फेरी सेवा घाट से आने जाने वाले लोगों पर भी विशेष नजर रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details