साहिबगंजः कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मरने को छोड़ दिया और उसके मरने का इंतजार कर रहा है. लेकिन आज भी बुजुर्ग मां की आंखें अपनों की तलाश कर रही है. दरअसल एक कलयुगी बेटे ने अपनी 80 वर्षीय बुजुर्ग मां को अस्पताल में छोड़कर भाग गया और आज तक मिलने तक नहीं आया. कुछ भी बोलने में असमर्थ बुजुर्ग दो महीनों से जिला सदर अस्पताल में है और अपने पुत्र का इंतजार कर रही है.
कलयुगी बेटे की करतूत
इस बुजुर्ग महिला की एक पहचान वाली ने बताया कि हम पड़ोसी गांव में रहती हूं. वो जिरवाबड़ी थाना अंतगर्त चानन गांव की रहने वाली है. इसका बेटा छोटू पासवान है. यह महिला बेटी, नाती, पोता वाली है. फिर भी उसका पुत्र मां को इस अवस्था में छोड़कर भाग गया है. गांव वाला कोई मिलने आता है और जाकर बोलता है कि मां को लेकर आ तो बेटा कहता है जो लेकर आएगा वो रखेगा. मैं मरने के बाद लेकर आऊंगा.