साहिबगंज: जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के सौती चौकी पांगड़ो गांव में बेटे ने बेरहमी से हत्या कर मां को मौत के घाट उतार दिया. मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा है. दरअसल, बेटा मां की संपत्ति हड़पना(property grab) चाहता था. इसलिए उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया.
इसे भी पढ़ें-धनबाद में दलित युवती के साथ रेप, आरोपी युवक गिरफ्तार
तालाब के पास मिला शव
एक तालाब के पास (CEO Manish Kumar)खजूर पेड़ के नीचे पुलिस ने 19 दिनों से लापता बुजुर्ग महिला धन सरिया देवी का शव कब्र खोदकर निकाला है. मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी(deputation magistrate) और सीईओ मनीष कुमार की उपस्थिति में नगर पुलिस इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी सुनील कुमार मौजूद थे. पुलिस ने कब्र से शव को लाने में इस्तेमाल किए गए एक बोरे को भी बरामद किया है. शव की हालत खराब हो जाने से सदर अस्पताल(Sadar Hospital) के चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया है. लिहाजा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए धनबाद एसआरएल(Dhanbad Srl) भेजा जा रहा है.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी ने बताया कि सौतेली पुत्री ने थाना में आवेदन देकर शक जाहिर किया था जिसमें सौतेली पुत्री रायमुनि देवी के आवेदन पर दत्तक पुत्र गौतम मुंडा और गांव के ही रिश्तेदार राजकुमार मुंडा को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में गौतम मुंडा ने हत्या की बात स्वीकारी है. इसकी निशानदेही पर शव को निकाला गया. एसपी ने बताया कि महिला की संपत्ति को हड़पने के उद्देश्य से दत्तक पुत्र ने हत्या कर अंजाम दिया है. हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत(judicial custody) में जेल भेजा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-जामताड़ा से राजस्थान में साइबर ठगी, एक आरोपी के घर से बरामद हुए 14 लाख
कलयुगी बेटे ने रची साजिश
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में दत्तक पुत्र गौतम मुंडा ने बताया कि उसकी मां का परिचय प्रयाग साह नाम के एक व्यक्ति से था. वह उसके साथ रहती थी. घर में उसका आना-जाना नागवार गुजरता था. प्रयाग साह मां की सारी जमीन बिकवाकर अपने काम के लिए रुपए ले लेता था. रुपए लेकर प्रयाग ने दो घर बनवा लिए थे. जमीन के पैसे से दो टेंपो भी खरीद लिए थे. पुलिस ने बताया कि रात को लड़ाई झगड़ा होता रहा और गुस्से में आकर गौतम मुंडा ने ईट उठाकर मां के सीने पर मार दिया. फिर क्या, मां बेसुध हो गई. तभी चार बार और ईंट से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने अपने रिश्तेदार राजकुमार मुंडा के पास पहुंचकर वारदात की जानकारी दी. राजकुमार मुंडा ने उसके साथ शव को उठाकर तालाब के किनारे रात को दफना दिया.