झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: कोरोना की कम हुई रफ्तार, हाट बाजार में रखा जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल

साहिबगंज में कोरोना की रफ्तार अब कम हो रही है. वहीं कई बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल किया जा रहा है. ताकि कोरोना की रफ्तार न बढ़े.

shaibganj
बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग

By

Published : May 18, 2021, 9:15 AM IST

साहिबगंज: जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या लगातार घट रही है और मरीजों का रिकवरी रेट काफी अधिक बड़ा हुआ है. हालांकि कोरोना के दूसरी लहर में अभी तक 40 मरीज की मौत भी हो चुकी है. लेकिन अब धीरे-धीरे कोरोना के कम मामले सामने आए है. लॉकडाउन लगने का असर साफ देखा जा रहा है. कोरोना की रफ्तार और न बढ़े इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने साप्ताहिक हाट और रोजाना लग रहे सब्जी मार्केट को शहर के सबसे बड़े टॉकीज फील्ड रेलवे जनरल सूट में शिफ्ट कर दिया है.

देखे पूरी खबर

ये भी पढ़े-साहिबगंज: बस स्टैंड पर पसरा सन्नाटा, भूले-भटके पहुंचे लोग हो रहे मायूस

बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा है ख्याल

रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट में यह सब्जी मार्केट रोजाना सुबह का 8:00 बजे से लेकर दोपहर के 2:00 बजे तक लगता है. शहर के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सब्जी समेत दूसरे सामानों को खरीद कर अपने घर जा रहे हैं. अक्सर सब्जी मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई आपने देखी होगी लेकिन यहां सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा जा रहा है. इस मार्केट में जब से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है, उसके बाद से ही लोग जिला प्रशासन की भी तारीफ कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details