साहिबगंज: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. राधानगर थाना पुलिस ने 300 ग्राम अफीम और 8.70 लाख नकदी के साथ तस्कर मो. हारून रशीद को गिरफ्तार किया है. वह राधानगर थाना क्षेत्र के बोंगटोला का रहनेवाला है.
साहिबगंज में अफीम और 8.70 लाख नकदी के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस चला रही है अभियान - राधानगर थाना क्षेत्र से अफीम और नगदी के साथ गिरफ्तार
साहिबगंज के राधानगर थाना पुलिस ने 300 ग्राम अफीम और 8 लाख 70 हजार रुपए के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी राधानगर थाना क्षेत्र के बोंगटोला का रहनेवाला है. एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.
गिरफ्तार अफीम तस्कर
ये भी पढ़ें- लालू से मिले एमएलसी सुनील सिंह और पूर्व विधायक छोटेलाल राय, जेल प्रशासन से नहीं ली अनुमति
जिले में चल रहे अफीम के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को धर दबोचा है. गुप्त सूचना के आधार पर राजमहल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठन कर राधानगर थाना अंतगर्त बोंगटोला गांव में छापेमारी की गई. जहां से अफीम तस्कर मो. हारून रशीद के घर से 300 ग्राम अफीम और 8 लाख 70 हजार नकद बरामद किया गया.